अतिरक्ति पीएचसी पर रात्रिकालीन सेवा की मांग
अतिरिक्त पीएचसी पर रात्रिकालीन सेवा की मांग किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के खखई गांव के लोगों ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन सुविधा बहाल किये जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा प्रसव कार्य को लेकर रात्रिकालीन सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण संबंधित […]
अतिरिक्त पीएचसी पर रात्रिकालीन सेवा की मांग किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के खखई गांव के लोगों ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन सुविधा बहाल किये जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा प्रसव कार्य को लेकर रात्रिकालीन सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण संबंधित महिलाओं को दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. रात को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए आवागमन में कठिनाई होती है. साथ ही प्रसव के उपरांत प्रोत्साहन राशि के लिए जच्चा व बच्चा को कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है. इस कारण प्रसूताओं को रात्रि विश्राम के लिए किसी अन्य गांव में ठहरने की विवशता होती है. इस क्षेत्र की आशा शबनम परवीन, अनिता देवी, रेखा कुमारी, उषा कुमारी, तब्बसुम, सजदा खातून, रजिया देवी आदि ने बताया कि खखई स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रिकालीन सेवा आरंभ होने से कटहरा कदमपुर, राजपुर, दुबियाही तथा चौहट्टा पंचायत की आधी आबादी को सुविधा मिलेगी. साथ ही इस केंद्र पर प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलने से पीएचसी किसनपुर पर भीड़ कम होगी. साथ ही प्रसूताओं को आसानी से लाभ प्राप्त होगा. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ मेजर शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि उक्त केंद्र पर नियमित प्रसव का कार्य नहीं हो रहा है. इस कारण रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में आशा के साथ बैठक कर विचार किया जायेगा.