जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली फोटो-04कैप्सन- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गयी रैली. पिपरा. अंतिम चरण में 05 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. प्रखंड कार्यालय […]
जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली फोटो-04कैप्सन- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गयी रैली. पिपरा. अंतिम चरण में 05 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. प्रखंड कार्यालय परिसर से निकली रैली को प्रखंड परियोजना प्रबंधक राम बहादुर पासवान ने झंडी दिखा कर रवाना किया.जागरूकता रैली में शामिल समूह के सदस्यों ने बाजार के मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए विभिन्न मुहल्ले एवं टोलों का भ्रमण किया. इस दौरान समूह की महिलाएं अपने हाथों में जागरूकता संबंधी विभिन्न श्लोगन लिखे तख्तियां लिए नारे लगा रही थीं. रैली में विवेकानंद कुमार, मंजू कुमारी, दीपा जायसवाल, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, गायत्री कुमारी, रीमा कुमारी आदि मौजूद थीं.