पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चार परचे बिके

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चार परचे बिके सुपौल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 04 नाजीर रशीद प्रत्याशियों ने कटवाया. जिसमें 42-पिपरा से तीन व 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने एनआर कटाया. पिपरा विधानसभा क्षेत्र से नाजीर रशीद कटाने वालों में महेंद्र प्रसाद चौधरी, मो इजहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:41 PM

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चार परचे बिके सुपौल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 04 नाजीर रशीद प्रत्याशियों ने कटवाया. जिसमें 42-पिपरा से तीन व 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने एनआर कटाया. पिपरा विधानसभा क्षेत्र से नाजीर रशीद कटाने वालों में महेंद्र प्रसाद चौधरी, मो इजहार व मां इद्रीश शामिल हैं. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र राम ने नामांकन के लिए परचा कटाया, जबकि 41-निर्मली, 43-सुपौल व 45-छातापुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी नाजीर रशीद नहीं कटा. नामांकन को लेकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चहल -पहल बढ़ गयी है. निर्वाची कार्यालयों के बाहर सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. 15 अक्तूबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है, लिहाजा अगले दो दिनों में जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कई नामांकन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version