बसपा प्रत्याशी ने की वोट की अपील

बसपा प्रत्याशी ने की वोट की अपील फोटो-11कैप्सन- सभा को संबोधित करते बसपा प्रत्याशी. प्रतिनिधि, सुपौल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो जियाउर रहमान ने सोमवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का परचा दाखिल किया. मौके पर बसपा द्वारा गांधी मैदान में सभा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

बसपा प्रत्याशी ने की वोट की अपील फोटो-11कैप्सन- सभा को संबोधित करते बसपा प्रत्याशी. प्रतिनिधि, सुपौल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मो जियाउर रहमान ने सोमवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का परचा दाखिल किया. मौके पर बसपा द्वारा गांधी मैदान में सभा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी व नेताओं ने लोगों से चुनाव में समर्थन देने की अपील की. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी डाॅ लालजी मेधांकर, अध्यक्ष गुरु दयाल भ्रमर, मो मार्शल फिरोज, फरिहा उजमा, राम देव राम, मो अकील अहमद, महेंद्र राम, लक्ष्मण सादा, ललन धनकार, शुभेंद्र सुतिहार, मो उशमान, मो आलम, अनिल यादव, मनोहर यादव, सुरेंद्र पासवान, मिथिलेश पासी, राम किशोर चौधरी, गंगा यादव, प्रभु साह, सुलेखा देवी, श्यामा देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version