सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर 10 से एक व्यक्ति के फूस की झोपड़ी से 56 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चिकनी गांव में एक शराब तस्कर अपने घर में भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकनी गांव के वार्ड 10 में शराब तस्कर के घर छापेमारी किया तो प्लास्टिक के बोरे में 56 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 297/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है