भगवती मंदिर में लगाया गया 56 व्यंजनों का भोग, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

संध्या आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:27 PM
an image

पिपरा. मकर संक्रांति के अवसर पर पिपरा बाजार स्थित भगवती स्थान मंदिर में भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया गया. मंगलवार की संध्या मंदिर परिसर स्थित मां भगवती, मां पार्वती, भगवान शंकर, भगवान चित्रगुप्त, भगवान महावीर जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित थे. संध्या आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. भगवती मंदिर के पुजारी पंडित बुद्धनाथ मिश्र, पंडित नुनु मिश्र, पंडित रविकांत मिश्र , तेजनारायण साह, अरविंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version