श्रद्धालुओं ने की मां की आराधना
सुपौल : हिंदू धर्म का महापर्व नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की. दशहरा के मौके पर मैया की आराधना को लेकर जिले भर के सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्त जनों की भारी भीड़ देखी गयी. आयोजन समिति द्वारा विद्वानों से कराये जा रहे दुर्गा सप्तशती […]
सुपौल : हिंदू धर्म का महापर्व नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की. दशहरा के मौके पर मैया की आराधना को लेकर जिले भर के सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्त जनों की भारी भीड़ देखी गयी.
आयोजन समिति द्वारा विद्वानों से कराये जा रहे दुर्गा सप्तशती पाठ के मंत्रोच्चार से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा के स्वरूप की स्तुति कर जयकारे लगाये. संध्या के समय माता की आरती की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
भक्ति रस में डूबे लोग : मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर व माल गोदाम के नजदीक दुर्गा मंदिर के पूजा समिति द्वारा अपराह्न के समय प्रतिदिन प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हिमाचल प्रदेश से आये पंडित वीरेश मैत्रेयी द्वारा राम कथा पर प्रवचन दिया गया. पंडित मैत्रेयी के लययुक्त संगीतमय प्रस्तुति का सैकड़ों भक्तों ने आनंद लिया.