संपत्ति का ब्यौरा: जदयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव
सुपौल : वर्ष 1995 से लगातार 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विजेंद्र प्रसाद यादव इस बार फिर जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. नामांकन की प्रक्रिया के बाद इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन संवीक्षा का कार्य भी संपन्न हो चुका है. नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जदयू […]
सुपौल : वर्ष 1995 से लगातार 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विजेंद्र प्रसाद यादव इस बार फिर जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. नामांकन की प्रक्रिया के बाद इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन संवीक्षा का कार्य भी संपन्न हो चुका है.
नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जदयू प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में आय कर विवरणी में उपदर्शित कुल आय में सकल 04 लाख 79471 रुपये और कृषि से 01 लाख 54300 रुपये दिखाया है. 82 लाख अनुमानित बाजार मूल्य के जमीन के मालिक श्री यादव ने विरासत की संपत्ति 55 लाख व स्वअर्जित 27 लाख दिखायी है. आभूषण में स्वयं 45 हजार व पत्नी के पास एक लाख 46 हजार के आभूषण का लेखा-जोखा उन्होंने शपथ पत्र में दिखाया है. इनमें जंगम आस्तिया 52 लाख 80 हजार 757 रुपये व पत्नी के नाम 01 लाख 77 हजार है.