सुपौल : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जारी निरोधात्मक कार्रवाई के तहत जिले में अब तक कुल 17 हजार 271 लोगाें के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इनमें 9855 के विरुद्ध धारा 107, 4712 के विरुद्ध धारा 116 एवं 274 के खिलाफ धारा 113 की कार्रवाई की गयी है.
जिला निर्वाचन कार्यालय के विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा इस बाबत दी गयी जानकारी के मुताबिक सुपौल अनुमंडल क्षेत्र में 3063 के विरुद्ध धारा 107, 1509 के विरुद्ध धारा 116 एवं 1415 के विरुद्ध धारा 113 की कार्रवाई की गयी है. जबकि त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 3373 के खिलाफ 107, 1614 के विरुद्ध 116 एवं 53 के विरुद्ध 113 की कार्रवाई की गयी. वहीं वीरपुर अनुमंडल में 2378 के विरुद्ध धारा 107, 1102 के विरुद्ध 116 एवं 1085 के विरुद्ध धारा 113 की कार्रवाई की गयी है. निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में 1041 के खिलाफ 107, 487 के विरुद्ध 116 एवं 151 के विरुद्ध धारा 113 की कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा सीसीए की धारा 12 के तहत चार एवं धारा तीन के तहत 91 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.