17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल स्कूल भवन के नर्मिाण में गुणवत्ता के साथ हो रहा खिलवाड़

मॉडल स्कूल भवन के निर्माण में गुणवत्ता के साथ हो रहा खिलवाड़ फोटो- 11,12कैप्सन- छत से झलक रहा सरिया व निर्माण स्थल पर लगा बोर्ड छातापुरमुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.जिसका खामियाजा ं छात्रों को भुगतना पड़ […]

मॉडल स्कूल भवन के निर्माण में गुणवत्ता के साथ हो रहा खिलवाड़ फोटो- 11,12कैप्सन- छत से झलक रहा सरिया व निर्माण स्थल पर लगा बोर्ड छातापुरमुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.जिसका खामियाजा ं छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. कार्य एजेंसी डेल्को इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस मॉडल स्कूल के भवन निर्माण की जिम्मेवारी है.लेकिन कंपनी द्वारा पेटी कांट्रेक्टर स्वाभिमांता को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है.जिसके द्वारा आनन फानन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के द्वारा दो करोड़ 80 लाख,10 हजार 349 रुपये की लागत से तीन मंजिला मॉडल स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है. निर्माण कार्य प्रारंभिक चरण से ही विवादों से घिरा रहा और शिकायत के बाद कार्रवाई भी हुई, लेकिन कार्रवाई के बाद भी निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है. अब लिंटर व ऊपरी बीम ढलाई सहित छत की ढ़लाई में बरती जा रही लापरवाही का नमूना सामने आया है. स्थिति यह है कि छत व बीम का सरिया अभी से ही बाहर निकल आया है. वहीं कई स्थानों पर बीम क्रेक हो रहा है जिस पर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है.तीन मंजिले इस इमारत के छत ढलाई में आठ एमएम के सरिया का प्रयोग किया गया है जबकि ढ़लाईर् के बाद नए छत के अधिकांश हिस्से में मरम्मति की गयी है. इससे स्पष्ट है कि निर्माण कंपनी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर नहीं है और आनन फानन में कार्य का निष्पादन कराया जा रहा है. प्रशासनिक पहल पर निर्माण कार्य की देख रेख के लिए स्थानीय स्तर पर सात सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया था. जिनके सदस्य केशव कुमार गुड्डू , किशोर कुमार मुन्ना , चंद्रदेव पासवान, अर्जुन साह ने बताया कि मानक अनुरूप कार्य नहींे कराये जाने के कारण उनलोगों ने निर्माण स्थल पर जाना ही छोड़ दिया है. बताया कि निर्माण के आरंभ काल से अब तक कहने के बावजूद निर्मित हिस्सों में पानी तक का प्रयोग नहीं किया गया और ना ही ढ़लाई के दौरान कंपन मशीन का ही उपयोग किया गया. इससे पूर्व भी मध्य विद्यालय रतनसार में चल रहे मॉडल स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर कनीय अभियंता से जांच करा कर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी गयी थी, जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.इस मामले की भी जांच कर वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जायेगा.मो परवेज आलम, बीडीओ, छातापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें