महासेतु रंगाई के नाम पर खानापूर्ति

महासेतु रंगाई के नाम पर खानापूर्ति फोटो-13कैप्सन- एनएच का रंग-रोगन करते मजदूर. प्रतिनिधि, सरायगढ़इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के तहत निर्मित एनएच-57 में कोसी नदी पर निर्मित महासेतु के सौंदर्यीकरण के लिए निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा रंग -रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. कंपनी द्वारा पेटी कांट्रैक्टर के माध्यम से कराये जा रहा रंग-रोगन महज खानापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

महासेतु रंगाई के नाम पर खानापूर्ति फोटो-13कैप्सन- एनएच का रंग-रोगन करते मजदूर. प्रतिनिधि, सरायगढ़इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के तहत निर्मित एनएच-57 में कोसी नदी पर निर्मित महासेतु के सौंदर्यीकरण के लिए निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा रंग -रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. कंपनी द्वारा पेटी कांट्रैक्टर के माध्यम से कराये जा रहा रंग-रोगन महज खानापूर्ति की जा रही है. गैमन इंडिया द्वारा पेटी कांट्रैक्टर विनोद राय के माध्यम से एक सप्ताह से लगभग एक दर्जन से अधिक मजदूरों द्वारा सड़क महासेतु की रंगाई का कार्य चल रहा है. पर, इस कार्य में घटिया किस्म का पेंट उपयोग में लाये जाने से कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि कंपनी के अभियंताओं के समक्ष इस कार्य को अंजाम देकर इस योजना के नाम खानापूर्ति की जा रही है. महासेतु की रंगाई-पोताई में एशियन पेंट लगाये जाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. यदि इसमें कोताही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. राजू रंजन, प्रोजेक्ट मैनेजर, गैमन इंडिया

Next Article

Exit mobile version