हर मन्नत होती है पूरी

हर मन्नत होती है पूरी फोटो – 26कैप्सन – हाथ पर कलश की स्थापना किये महिला श्रद्धालुत्रिवेणीगंज. अजगैवी काली दुर्गा मंदिर की ख्याति अनुमंडल सहित दूर-दराज क्षेत्रों तक रही है. भक्तजनों का कहना है कि सच्चे मन से जो इस दरबार में आकर मन्नत मांगता है, मां दुर्गा उसकी मुराद पूरी करती हैं. ज्ञात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

हर मन्नत होती है पूरी फोटो – 26कैप्सन – हाथ पर कलश की स्थापना किये महिला श्रद्धालुत्रिवेणीगंज. अजगैवी काली दुर्गा मंदिर की ख्याति अनुमंडल सहित दूर-दराज क्षेत्रों तक रही है. भक्तजनों का कहना है कि सच्चे मन से जो इस दरबार में आकर मन्नत मांगता है, मां दुर्गा उसकी मुराद पूरी करती हैं. ज्ञात हो कि 90 के दशक में काली स्थान परिसर में स्थानीय जन सहयोग से अजगैवी काली माता की स्थापना की गयी. माता की कृपा से पांच वर्ष बाद ही भव्य मंदिर तैयार हो गया. तब से भक्तजनों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. नवरात्र को लेकर आयोजन समिति द्वारा भव्य तरीके से मंदिर सहित परिसर को सजाया गया है. साथ ही माता के नौवें स्वरूप की आराधना के बाद छाग की बलि चढ़ाई जाती है. मां की कृपा के कारण नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ रहती है. इस कारण प्रतिवर्ष छाग बलि की संख्या में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर आठ निवासी रीता देवी ने बताया कि वे मैया के दरबार आकर मन्नत मांगी थीं. मन्नत पूरी होने पर प्रतिवर्ष वह अपने हाथ पर कलश रही हैं. पूजा के सफल संचालन को लेकर इस कार्य में कमेटी के सदस्य राम चंद्र यादव, उमेश कुमार यादव, उत्तम कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, जगदीश यादव सहित अन्य जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version