21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छातापुर विधान सभा : नामांकन वापसी के बाद 11 प्रत्याशी मैदान में

बसंतपुर/वीरपुर : विधान सभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की निर्धारित तिथि के अनुरूप सोमवार को प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय वेश्म में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान छातापुर विधान सभा क्षेत्र के दो प्रत्याशी मो अमानुल्लाह एवं अमित कुमार बहरखेर ने […]

बसंतपुर/वीरपुर : विधान सभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की निर्धारित तिथि के अनुरूप सोमवार को प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय वेश्म में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान छातापुर विधान सभा क्षेत्र के दो प्रत्याशी मो अमानुल्लाह एवं अमित कुमार बहरखेर ने अपना नामांकन वापस लिया.

बैठक को संबोधित करते प्रेक्षक श्री विद्यार्थी ने सभी प्रत्याशियों व उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इसके अनुपालन का निर्देश भी दिया. कहा कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि छातापुर विधान सभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया था. जिसमें दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब कुल 11 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी शिव नंदन प्रसाद सिंह, एसडीपीओ सुधीर कुमार, विंदा प्रकाश, रचना भारतीय सहित अन्य पदाधिकारी, प्रत्याशी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें