प्रखंड क्षेत्र में भक्ति भाव के साथ की जा रही मां दुर्गा की पूजा

सरायगढ़ : दशहरा के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर, मुरली, ढ़ोली, बनैनिया, लोकहा, गंगापुर, शाहपुर पृथ्वी पट्टी, छिटही हनुमानगर आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि -विधान के साथ पूजा -अर्चना की जा रही है. सप्तमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:41 PM
सरायगढ़ : दशहरा के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर, मुरली, ढ़ोली, बनैनिया, लोकहा, गंगापुर, शाहपुर पृथ्वी पट्टी, छिटही हनुमानगर आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि -विधान के साथ पूजा -अर्चना की जा रही है.

सप्तमी की पूजा प्रारंभ होते ही दुर्गा मंदिरों में पूजा हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं कई भक्तों द्वारा अपने घरों में कलश की स्थापना कर भगवती की पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ की जा रही है. दशहरा के मौके पर सरायगढ़ पंचायत अंतर्गत गंगापुर वार्ड नंबर 17 निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र साह द्वारा अपने हाथ पर कलश की स्थापना की गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि श्री साह विगत चार वर्षों से दशहरा के मौके पर हाथ पर कलश की स्थापना करते आ रहे हैं. इस दौरान श्री साह पूर्णत: निर्जला उपवास पर रहते हैं. श्री साह के उपासना की पद्धति व माता के प्रति समर्पण भाव की चर्चा चहुंओर हो रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु उक्त स्थल पर दर्शन के लिए दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version