तस्करी का 300 किलो खैनी समेत अन्य सामान बरामद
वीरपुर : भारत-नेपाल सीमा स्थित तीनखंभा आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सोमवार को भारतीय प्रभाग से तस्करी कर नेपाल ले जाये जा रहे 300 किलोग्राम खैनी एवं खाद को जब्त किया है.तस्करी के इन सामनों को जब्त करने के लिए एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट आर भलोठिया ने जवानों के कार्य […]
जानकारी अनुसार एसएसबी 45 वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर एस ठाकुर के नेतृत्व में हवलदार मेजर राम सिंह यादव, कांस्टेबुल जीडी किशोरी लाल, दीनबंधु वर्मा, अर्जुन कुमार द्वारा सोमवार के अहले सुबह की गयी कार्रवाई के बाद पिलर संख्या 196/01 के समीप से साइकिल पर लाद कर नेपाल ले जाये जा रहे 300 किलो खैनी, 50 किलो चीनी, 50 किलो यूरिया, 150 किलोग्राम पोटाश, 450 किलोग्राम डीएपी के साथ 10 साइकिल को जब्त किया गया.
वहीं भीमनगर बांध स्थित चेक पोस्ट के जवान गिरधारी राम, दीपक विष्ट, बुद्धिराम एवं हवलदार मेजर हरपाल की टीम द्वारा 120 लीटर डीजल के साथ एक साइकिल को कब्जे में लिया गया.बरामद समानों की कीमत 80 हजार रुपये आंकी जा रही है.भीमनगर क्षेत्र में बरामद समानों को जहां भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंपा गया है. वहीं तीनखंभा बीओपी द्वारा जब्त सामान फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के हवाले किया गया है.