भारत स्वाभिमान की मतदाता जागरूकता रैली आज से0

भारत स्वाभिमान की मतदाता जागरूकता रैली आज से0 फोटो – 14कैप्सन- जागरूकता हो लेकर बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सौ फीसदी भागीदारी को लेकर निजी संगठन भी सजग हैं. एक तरफ जहां शत प्रतिशत मतदान को लेकर सरकारी प्रयास जारी है. वहीं स्थानीय पतंजलि योग समिति सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

भारत स्वाभिमान की मतदाता जागरूकता रैली आज से0 फोटो – 14कैप्सन- जागरूकता हो लेकर बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सौ फीसदी भागीदारी को लेकर निजी संगठन भी सजग हैं. एक तरफ जहां शत प्रतिशत मतदान को लेकर सरकारी प्रयास जारी है. वहीं स्थानीय पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान के जिला इकाई द्वारा मतदान के मद्देनजर सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जाने की तैयारी की जा रही है. चुनाव को लेकर मुख्यालय स्थित गायत्री शक्ति पीठ परिसर में शनिवार को केंद्रीय प्रभारी भाई अजीत कुमार जी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय प्रभारी श्री कुमार ने संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोक तंत्रात्मक प्रणाली में मतदान के समय सभी वोटरों की भूमिका अहम होती है. शत प्रतिशत मतदाताआंे की भागीदारी से ही सभ्य व सुसंगत सरकार का निर्माण होगा. बताया कि देश की प्रगति को लेकर कई संगठन संचालित है. उन संगठनों द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन समय- समय पर कराया जाता रहा है. ऐसे में सामाजिक कार्य से जुड़े कार्यकर्ता व स्वतंत्र संगठनों द्वारा लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर मतदाता को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाना आवश्यक है. बैठक में जिले के पांचों विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रथ निकाले जाने पर सहमति जताया. भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सुनील कुमार पोद्दार ने बताया कि जागरूकता रथ रविवार से निकाला जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि इस रथ के माध्यम से सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जायेगा. बताया कि जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराते हुए शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर बिहार के युवा प्रभारी भाई प्रकाश कुमार, मंडल प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष जगदीश मंडल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, आजीवन सदस्य गंगा प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद सिंह, युवा प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार, पिंकू प्रभात, रितंभरा भारती, गौरी शंकर प्रसाद, सदानंद यादव, सत्यदेव यादव, विपिन कुमार झा, बलेंद्र यादव, शशि भूषण गुप्ता, अमल कुमार वर्मा, अमरेंद्र प्रसाद साहु, भाई बोध राम, राजेंद्र प्रसाद यादव, संजय गुप्ता, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version