बाइक छिनतई मामले में एक गिरफ्तार
बसंतपुर : वीरपुर पुलिस ने बाइक छिनतई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि फारबिसगंज निवासी दीपक कुमार अपने भाई महावीर शर्मा के साथ बहन के यहां वीरपुर आया था. रात दस बजे उसके संबंधी ने फोन पर उसकी मां की तबीयत अत्यधिक खराब हो जाने की जानकारी दी.
सूचना पाकर दोनों भाई अपनी बाइक संख्या बी आर 38 एच/4385 से अपने घर फारबिसगंज जा रहे थे. कोसी कॉलोनी मोड़ के पास सुमित, नीतीश एवं मनीष ने इन्हें रोकने का प्रयास किया. बाइक नहीं रोके जाने पर इन लोगों ने तीन बाइकों से इनका पीछा किया और हवाई अड्डे के पास ओवरटेक कर बाइक को रुकवाया.
साथ ही सुमित कुमार पिस्तौल का भय दिखा कर उनकी बाइक और मोबाइल छीन कर फरार हो गया. पांव पैदल लौट रहे पीड़ित ने रास्ते में रात्रि गश्त कर रही पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की और बाइक लेकर भाग रहे सुमित को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान आवेदक द्वारा की गयी है.
पूछताछ में सुमित कुमार ने बताया कि उक्त घटना में नीतीश कुमार एवं मनीष कुमार भी उनके सहयोगी थे. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से बिना कागजात और बिना नंबर की बाइक जिसका बीआर -34 एन/421 बरामद किया. पुलिस नीतीश और मनीष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं घटना में छीनी गयी बाइक को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने सुमित कुमार को जेल भेज दिया है.