जमीन पर कब्जा करने का आरोप
किसनपुर : थाना अंतर्गत अंदौली पंचायत के सरपंच की निजी जमीन में जबरदस्ती घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है. सरपंच पति के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. अंदौली पंचायत की सरपंच मालती देवी के पति ने थाने में आवेदन देकर पड़ोसी पर जबरन उनके जमीन में घर बनाने की शिकायत दर्ज करायी है.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सरपंच पति राजा राम मंडल के शिकायत करने पर आरोपी व उसके परिवार वाले गाली-गलौज के साथ मारपीट करने करने लगे और जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचों उपरांत कोई कार्रवाई की जायेगी.