पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन

निर्मली : नगर पंचायत स्थित मुख्य सड़क में बनाये जा रहे डिवाइडर को तोड़े जाने एवं नगर पंचायत के कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर रविवार को संवेदक, वार्ड पार्षद व कर्मियों ने भगत सिंह चौक पर प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित वार्ड पार्षद, कर्मी व आमलोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:41 PM

निर्मली : नगर पंचायत स्थित मुख्य सड़क में बनाये जा रहे डिवाइडर को तोड़े जाने एवं नगर पंचायत के कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर रविवार को संवेदक, वार्ड पार्षद व कर्मियों ने भगत सिंह चौक पर प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर धरना-प्रदर्शन किया.

इस दौरान आक्रोशित वार्ड पार्षद, कर्मी व आमलोगों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. कहा कि जब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी, वे सभी लोग धरना प्रदर्शन जारी रख कर नगर पंचायत के सभी कार्य बंद रखेंगे. आक्रोशित वार्ड पार्षद व नगर पंचायत कर्मियों का कहना था कि इस सड़क में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी.

जिस कारण सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन चंद स्वार्थी लोगों द्वारा निर्माण कराये जा रहे डिवाइडरों को तोड़ दिया गया. साथ ही कार्य में लगे कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. मामले पर संवेदक ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया. बावजूद इसके पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है.

सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, सीओ रवीन्द्र कुमार, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया. साथ ही धरनार्थियों को 24 घंटे के अंदर अनु संधान कर नामजदों को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया.

संवेदक भगवती सिंह द्वारा थाना को दिये गये आवेदन के आलोक में ं पांच को नामजद ब अन्य कई अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. दिये आवेदन में संवेदक श्री सिंह ने बताया है कि राज्य योजना मद के तहत नगर पंचायत निर्मली के मुख्य सड़क में भगत सिंह चौक से केसरी चन्द्र सिंधी के मकान तक सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाये जाने को लेकर पी.सी.सी पथ का निर्माण कराया जा रहा था.

जहां शनिवार की रात भगत सिंह चौक के समीप अभिषेक पंसारी, विनीत नाहर, मुन्ना साह, मुन्ना केसरी, सुमित शर्मा व अन्य लोगों के द्वारा निर्माणाधीन डिवाइडर को तोड़ दिया गया है. बताया है कि उक्त लोगों द्वारा पूर्व में भी राज्य योजना मद से कराये जा रहे निर्माण कार्य को भी रोकने का प्रयास किया जाता रहा है.

जिस कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. मामले पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या- 178/15 दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाबत अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं पूछने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version