profilePicture

निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली फोटो-14 कैप्सन- रैली में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि, सिमराही प्रखंड के डुमरी पंचायत की सेविका व सहायिका ने सोमवार को महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली पंचायत भवन अचलपुर गांव के पंचायत भवन स्थ्ति भवन टोला आंगनबाड़ी केंद्र से प्रारंभ हो कर गांव विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली फोटो-14 कैप्सन- रैली में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि, सिमराही प्रखंड के डुमरी पंचायत की सेविका व सहायिका ने सोमवार को महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली पंचायत भवन अचलपुर गांव के पंचायत भवन स्थ्ति भवन टोला आंगनबाड़ी केंद्र से प्रारंभ हो कर गांव विभिन्न टोलों व मुहल्लों का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक कर पुन: आंगनबाड़ी केंद्र पर आ कर समाप्त हो गयी और मतदाता जागरूकता रैली बैठक में परिणत हो गया. बैठक को संबोधित करते हुए एलएस श्रीमती कुमारी ने कहा कि आज सेविका व सहायिका के मेहनत का नतीजा है कि प्रथम व द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है. जिससे देश में भारतीय महिलाओं की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश की महिलाएं शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने लगेगी. उस दिन की तसवीर बदल जायेगी. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील करते कही आगामी 5 नवंबर को सारे काम- काज को छोड़ कर पहले मतदान करने को कहा. कहा इससे न सिर्फ देश का भला होगा. बल्कि विश्व पटल पर भारतीय लोकतंत्र के लिए महिलाओं के योगदान के लिए उनकी इज्जत बढ़ेगी. मौके पर ललिता कुमारी, बेबी कुमारी, पूनम कुमारी, रूबी कुमारी सहित पोषक क्षेत्र की महिला रेखा दवी, यशोदा देवी,संध्या देवी व अन्य सेविका, सहायिका व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version