मतदान कर्मियों का प्रशक्षिण आरंभ

निर्मली : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आरंभ हुआ. स्थानीय हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिन पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्बर , सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

निर्मली : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आरंभ हुआ. स्थानीय हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिन पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्बर , सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया.

मौके पर उपस्थित प्रेक्षक डॉ प्रसाद एनबी (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं को विशेष व्यवस्था के तहत मतदान में सहयोग करने का निर्देश दिया. कहा प्रशिक्षण शिविर में माइक्रो आब्जर्बर पदाधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मतदान से संबंधित माइक्रो ऑब्जर्बर का कार्य महत्वपूर्ण होता है.

इसलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश का पालन करें. डॉ एनबी ने माइक्रो ऑब्जर्बर को दिये गए प्रशिक्षण उपरांत मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. खामियों को दूर करने के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया. वहीं निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतदान से संबंधित कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है. ताकि मतदान केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से मतदान कराया जा सके.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कर्मियों के लिये रहने, खाने व अन्य संसाधन की कमी नहीं हो इसके प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. मौके पर प्रशिक्षक रामकृष्ण ठाकुर, राम नरेश यादव, दोरिक मुखिया, पवन कुमार पंकज, मरौना प्रखंड के प्रशिक्षक सत्य नारायण यादव, राम कुमार यादव, शिव जी मंडल, राजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version