विकास के लिए करें मतदान: मुन्ना

विकास के लिए करें मतदान: मुन्ना फोटो-26कैप्सन- मतदाताओं से मुखातिब भाजपा प्रत्याशी. प्रतिनिधि,सुपौल सुपौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना द्वारा सोमवार को कोसी तटबंध के भीतर स्थित विभिन्न गांव व टोलों में जन संपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रत्याशी श्री मुन्ना ने सदर प्रखंड के तेलवा, बेला, नया नगर, सितूहर, नकटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:02 PM

विकास के लिए करें मतदान: मुन्ना फोटो-26कैप्सन- मतदाताओं से मुखातिब भाजपा प्रत्याशी. प्रतिनिधि,सुपौल सुपौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना द्वारा सोमवार को कोसी तटबंध के भीतर स्थित विभिन्न गांव व टोलों में जन संपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रत्याशी श्री मुन्ना ने सदर प्रखंड के तेलवा, बेला, नया नगर, सितूहर, नकटा आदि गांवों का दौरा किया. साथ ही मतदाताओं से उन्हें भारी समर्थन देने की अपील की. मौके पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ विश्वासघात किया. सत्ता से भाजपा के अलग होते ही बिहार में विकास की गति ठप पड़ गयी. महा गंठबंधन को ठंगबंधन करार देते उन्होंने कहा कि उक्त गंठबंधन में जंगल राज के जनक लालू प्रसाद व घोटालों के लिए मशहूर कांग्रेस शामिल हैं. लिहाजा जनता को तय करना होगा कि उसे महा गंठबंधन के नेतृत्व में फिर से एक बार जंगल राज व घोटाले वाजों की सरकार चाहिए या फिर भाजपा के नेतृत्व में सूबे का चतुर्दिक विकास. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में विकास का नया आयाम स्थापित किया है. बिहार में भी भाजपा की सरकार बनने पर राज्य का बहुमुखी विकास होगा. जिसका सभी को लाभ मिलेगा. उन्होंने जात -पात से उपर उठ कर विकास के नाम पर वोट करने की अपील की. इस अवसर पर प्रखंड महामंत्री अरूण कुमार मंडल, तेलवा पंचायत अध्यक्ष पवन यादव, चंदेश्वरी शर्मा, अनिल साह, अमरेंद्र कुमार यादव, पूनियानंद यादव, बेचन यादव, यदुनंदन यादव, सुनील यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version