19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली निकाल कर किया जागरूक

सिमराही : शत-प्रतिशत मतदान कराये को लेकर प्रखंड स्थित धरहारा पंचायत की सेविकाओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को पंचायत के विभिन्न टोला व मुहल्ले का भ्रमण कराया गया. बाद में यह रैली आंगनबाड़ी केंद्र 109 में बैठक में परिणत हो […]

सिमराही : शत-प्रतिशत मतदान कराये को लेकर प्रखंड स्थित धरहारा पंचायत की सेविकाओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को पंचायत के विभिन्न टोला व मुहल्ले का भ्रमण कराया गया. बाद में यह रैली आंगनबाड़ी केंद्र 109 में बैठक में परिणत हो गयी.

बैठक में विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा हुई. साथ ही महिला पर्यवेक्षिका के निर्देश पर केंद्र 109 की सेबिका द्वारा पोषक क्षेत्र महिलाओ को बैठक में शामिल किया गया. बैठक को संबोधित करते एलएस ने कहा की लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग किया जाना आवश्यक है. इसके लिए बीते एक पखबारे से हरेक टोला मुहल्ला में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है. जागरूकता रैली का एक ही मकसद है कि लोग अपने वोट की महत्व को जाने.

उन्होंने लोगों से अपील किया कि 05 नवमंवर को मतदान जरूर करें. बताया कि पिछले कई चुनाव में पुरुष के अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है. बैठक में सेविका विमला कुमारी, हेम लता वर्मा, मंजुला कुमारी, गीता कुमारी, ललिता कुमारी, मनोरमा रानी, इंदु कुमारी, चंद्रमा कुमारी, गीता कुमारी , रौशन खातून, पूनम कुमारी, सुलोचना कुमारी, सहायिका उर्मिला देवी, मंजू देवी सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें