सुपौल : केंद्र सरकार के सभी मंत्री जितना भी जोर लगा लें, लेकिन बिहार में सरकार महागंठबंधन की ही बनेगी. अब लोगों को भाजपा एवं एनडीए की असलियत का पता चल गया है. इसलिए इस बार यहां की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को कहीं.
श्री यादव सदर प्रखंड के हरदी स्थित दुर्गा स्थान परिसर में पिपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वादे को प्रधानमंत्री ने भुला दिया है. राज्य के बेरोजगारों को रोजगार का लालच देकर सत्ता में आने वाली एनडीए के शासनकाल में लोग महंगाई से त्रस्त हैं. कहा कि इस बार लोग इनके झांसे में नहीं आयेंगे.
श्री यादव ने कहा कि बिहार का समुचित विकास नीतीश के नेतृत्व में ही हो सकता है. महागंठबंधन प्रत्याशी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों से विकास के आधार पर वोट देने की अपील की. जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत की अध्यक्षता में आयोजित सभा को एमएलसी हारुण रशीद, विजय वर्मा, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, दीना नाथ पाठक ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कोसी प्रमंडलीय कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर हरेराम यादव, शंभू नाथ झा, शचिंद्र कुमार सिंह, प्रो राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.