58 बैग उर्वरक जब्त, चालक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान थाना परिसर में देर रात तक पैरवीकार जुटे रहे
छातापुर. छातापुर थाना पुलिस द्वारा जब्त किये गए 58 बैग उर्वरक लदे पिकअप मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. ग्वालपाड़ा पंचायत से डहरिया लाये जा रहे उर्वरक को पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर डहरिया से कब्जे में लिया था. तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा मामले की सूचना बीडीओ को दी गई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के निर्देश पर बीएओ सुधाकर पांडेय, कृषि समन्वयक व उर्वरक निरीक्षक ज्ञानशंकर सिंह बुधवार को थाना पहुंचे और कालाबजारी मामले की जांच करने पहुंचे. इस दौरान थाना परिसर में देर रात तक पैरवीकार जुटे रहे. नतीजा हुआ कि विभागीय पदाधिकारी को उर्वरक मामले की जांच करने में घंटों का वक्त लग गया. आखिरकार उर्वरक निरीक्षक ज्ञानशंकर के आवेदन पर वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 14/25 अंकित किया गया. गिरफ्तार चालक डहरिया निवासी अरविंद रजक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया. जानकारी अनुसार प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत से पिकअप संख्या बीआर 11 जी एफ 5075 पर कालाबजारी का 58 बैग उर्वरक डहरिया लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद थाना पुलिस के द्वारा सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के दौरान यह सफलता मिली. इस संदर्भ में बीएओ श्री पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब्त यूरिया को उर्वरक विक्रेता मां भवानी फर्टिलाइजर को जिम्मानामा पर दिया गया है. कालाबजारी का उर्वरक कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उर्वरक व पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. पिकअप चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है