नीतीश सरकार ऑक्सीजन पर चल रही: भूपेंद्र

नीतीश सरकार ऑक्सीजन पर चल रही: भूपेंद्र फोटो-10कैप्सन- सभा को संबोधित करते भूपेंद्र यादव.प्रतिनिधि, जदिया बिहार के युवा काफी मेहनती एवं ऊर्जावान हैं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण वो अपनी ऊर्जा को विकास में नहीं लगा पाते हैं. उक्त बातें बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने हाइस्कूल जदिया मैदान में शुक्रवार को लोजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:36 PM

नीतीश सरकार ऑक्सीजन पर चल रही: भूपेंद्र फोटो-10कैप्सन- सभा को संबोधित करते भूपेंद्र यादव.प्रतिनिधि, जदिया बिहार के युवा काफी मेहनती एवं ऊर्जावान हैं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण वो अपनी ऊर्जा को विकास में नहीं लगा पाते हैं. उक्त बातें बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने हाइस्कूल जदिया मैदान में शुक्रवार को लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है. तीन चरण के संपन्न हुए चुनाव के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने केंद्र के जैसा बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की आम लोगों से अपील की. उन्होंने महागंठबंधन के नेता लालू नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश की सरकार ऑक्सीजन पर चल रही है. सुशासन बाबू ने जब लालू से हाथ मिलाया, तो बिहार में एक बार फिर हत्या,अपहरण व लूट जैसे संगीन मामले बढ़ने लगे हैं. उन्होंने हत्या, लूट व अपहरण जैसे अभिशाप को समाप्त करने के लिए एक बार एनडीए को समर्थन देने का लोगों से आह्वान किया. उन्होंने जन धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 14 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत खाता खुला है. उन्होंने एनडीए के नेतृत्व में केंद्र की उपलब्धि गिनाते कहा कि केंद्र का अंश दान राज्यों को 30 प्रतिशत दिया जाता था. एनडीए की सरकार बनते ही उसे 42 प्रतिशत कर दिया गया. उन्होंने कहा की कांग्रेस विकास विरोधी सरकार थी. आजादी के 50 वर्षों में भी कांग्रेस कोसी में पुल नहीं बना सकी. अटल जी ने कोसी को पुल से जोड़ा नरेंद्र मोदी दिल से जुड़ेंगे. वहीं यूपी के सांसद जसवंत सिंह ने कहा की 25 वर्षों तक लालू व नीतीश ने सरकार चलाया. इस अवधि में चीनी मिल एवं पेपर मिल बंद हो गये. इससे युवाओं को रोजगार मिलता. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने की जबकि मंच संचालन मंडल अध्यक्ष कमल ठाकुर ने किया. सभा को लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती लोजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, नरेंद्र ऋषिदेव, प्रदीप कुमार सिंह, बिनोद दास, मो इम्तियाज उद्दीन, सुरेंद्र सरदार, रमेश रजक, मिथलेश पोद्दार, भूषण दिवाकर, मोहन सिंह, सुबोध पासवान, मो मोजिम, हरिलाल केसरी आदि ने संबोधित किया. मौके पर महागंठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं भाजपा में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version