महागंठबंधन के अंदर ही वैचारिक मतभेद : राम विलास
महागंठबंधन के अंदर ही वैचारिक मतभेद : राम विलास कहा, राज्य में विकास का कार्य पूरी तरह ठप फोटो – 19 से 21 तककैप्सन – संबोधित करते राम विलास पासवान व डॉ सीपी ठाकुर, उपस्थित जनमानसप्रतिनिधि, प्रतापगंज केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शनिवार को स्थानीय पीएच स्कूल मैदान में चुनावी […]
महागंठबंधन के अंदर ही वैचारिक मतभेद : राम विलास कहा, राज्य में विकास का कार्य पूरी तरह ठप फोटो – 19 से 21 तककैप्सन – संबोधित करते राम विलास पासवान व डॉ सीपी ठाकुर, उपस्थित जनमानसप्रतिनिधि, प्रतापगंज केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शनिवार को स्थानीय पीएच स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते महागंठबंधन को ठगबंधन करार दिया. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती उर्फ विजय पासवान के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते श्री पासवान ने कहा कि महागंठबंधन के घटक दलों में वैचारिक मतभेद है. उसके कारण इसके अंदर तीन फांक हैं. एक नीतीश जी हैं जो लालू प्रसाद को चारा घोटाले में जेल भिजवाये, दूसरे लालू जी है जो इस घोटाले में जेल गये एवं तीसरी सोनिया गांधी हैं, जिन्होंने उनकी बेल करवायी. कहा कि आज चाय बेचने वाले का बेटा देश का पीएम बना है, तो महागंठबंधन के नेता उन्हें अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर बिहार सरकार पर चोट करते उन्होंने कहा कि राज्य में विकास का कार्य पूरी तरह ठप है. शिक्षा चौपट हो चुकी है. गांव-गांव में शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं. इसके कारण बच्चों के हाथों में किताब की बजाय शराब की बोतलें आ रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. यही वजह है कि केंद्रीय योजनाओं के तहत बिहार को भेजी जाने वाली राशि का लाभ गरीबों व पिछड़ों तक नहीं पहुंच पाता है. पर्याप्त मात्रा में बिहार को खाद उपलब्ध कराया गया. व्यवस्था में दोष होने के कारण किसानों को फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है. किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है. जिससे किसान बदहाल हैं. श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हो रहा है. वे बिहार के विकास के लिए भी चिंतित हैं. यही वजह है कि बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया. उन्होंने कहा कि गरीब व पिछड़ों के लिए अनेक योजना चलायी जा रही है. गरीबों को ऋण के लिए अब गारेंटर की जरुरत अब नहीं है. कन्या के जन्म के समय ही 20 हजार की राशि दी जायेगी. गरीबों के विकास हेतु अन्य कई योजनाएं भी चलायी जा रही है. सभा को संबोधित करते भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी तो बिहार का चहुमुखी विकास संभव होगा. गरीब व अमीर के बच्चों के लिए एक ही विद्यालय होंगे. बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जायेगी. कहा कि लालू – राबड़ी के राज में जंगल राज स्थापित हुआ. उसे समाप्त करने के लिए भाजपा ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. लेकिन आज उन्होंने जंगल राज के जनक से ही दोस्ती कर ली. मंडल अध्यक्ष हरि नारायण भिंडवार की अध्यक्षता व लोजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव की संचालन में हुई सभा को पूर्व सांसद साबिर अली, लोजपा प्रत्याशी विजय पासवान, मो रसीद अंसारी, जफरूल हसन, विवेका नंद ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया.