मतदाता सूची से नाम गायब

मतदाता सूची से नाम गायब पिपरा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सरकारी महकमों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विविध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदाताओं को वोटर कार्ड उपलब्ध होने के बावजूद मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया है. जिस कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

मतदाता सूची से नाम गायब पिपरा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सरकारी महकमों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विविध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदाताओं को वोटर कार्ड उपलब्ध होने के बावजूद मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया है. जिस कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जायेंगे. गौरतलब है कि 42- पिपरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता गुंजन देवी पति उमेश प्रसाद गुप्ता का इपिक नंबर यूबीडीओ 642678 एवं गौरव कुमार का इपिक संख्या यूबीडीओ 642694 है. उन्होंने बताया कि इस विधान सभा क्षेत्र में मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों द्वारा मतदाता परची वितरण किया जा रहा है. जहां उक्त इपिक नंबर धारक को बीएलओ द्वारा मतदान परची नहीं दिया गया. मतदाता के पूछे जाने पर बीएलओ ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. मामले पर मतदान परची से वंचित मतदाता ने चुनाव आयोग द्वारा जारी नंबर 18003456391 पर शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version