साक्षरता कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली
निर्मली : चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर शनिवार को मरौना प्रखंड स्थित ललमनियां पंचायत के महा दलित टोला में साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड समन्वयक गोपाल भारती के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल साक्षरता कर्मियों ने चुनाव संबंधी विविध नारे लगाये. साथ ही गली- गली घूम […]
निर्मली : चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर शनिवार को मरौना प्रखंड स्थित ललमनियां पंचायत के महा दलित टोला में साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड समन्वयक गोपाल भारती के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल साक्षरता कर्मियों ने चुनाव संबंधी विविध नारे लगाये.
साथ ही गली- गली घूम कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया, भ्रमण के दौरान श्री भारती ने मतदाताओं से कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार व कर्तव्य है. कहा कि आगामी 05 नवंबर को सुबह उठ कर सबसे पहले मतदान करें उसके बाद ही जल पान करें.
रैली में शामिल वरीय प्रेरक अर्चना कुमारी, प्रेरक सत्य नारायण साह, धर्मेन्द्र कुमार मंडल, रघुनाथ सदा, दाना वती देवी, लक्ष्मी कुमार मंडल, देव सुंदर देवी, अरूणा देवी, श्यामा देवी, पूनम देवी, रिया देवी आदि ने मतदाताओं को मतदान करने की अपील किये.