समस्या को लेकर सरकार के विरुद्ध किया आवाज बुलंद: पप्पू यादव
समस्या को लेकर सरकार के विरुद्ध किया आवाज बुलंद: पप्पू यादव फोटो -17कैप्सन – संबोधित करते पप्पू यादवसरायगढ़. मां सबसे ज्यादा अपने बेटे से प्यार करती है. मैं गरीबों से प्यार करता हूं. मेरी लड़ाई उन लोगों से है जिन्होंने गरीबों को सिर्फ आंसू ही दिये हैं. मैने अब तक गरीबों को आंसू को पोछने […]
समस्या को लेकर सरकार के विरुद्ध किया आवाज बुलंद: पप्पू यादव फोटो -17कैप्सन – संबोधित करते पप्पू यादवसरायगढ़. मां सबसे ज्यादा अपने बेटे से प्यार करती है. मैं गरीबों से प्यार करता हूं. मेरी लड़ाई उन लोगों से है जिन्होंने गरीबों को सिर्फ आंसू ही दिये हैं. मैने अब तक गरीबों को आंसू को पोछने का कार्य किया है. मेरी लड़ाई नीतीश व लालू से ही नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी से भी है. नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार खट्टा नीबू हैं. जहां भी नीबू पड़ेगा, उसे बरबाद कर देगा. यह बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को बीएन इंटर महाविद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री यादव ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बावजूद गरीब व पीड़ित परिवार दवा के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. गरीबों के बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. बिहार में सबसे अधिक पिछड़ापन कोसी क्षेत्र के लोगों में है. यहां के लोग पटुआ, बथुआ, पेंकचा व मकई की रोटी खाकर जीवन निर्वाह कर रहे हैं. कहा कि नियोजित शिक्षक, टीइटी उत्तीर्ण शिक्षक, किसान सलाहकार सहित अन्य की लड़ाइयों में उन्होंने सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया है. श्री यादव ने मतदाताओं से निर्मली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार यादव के पक्ष में वोट करने का अपील की. परमेश्वर सिंह यादव की अध्यक्षता व देवेंद्र प्रसाद यादव के संचालन में आयोजित सभा को हाजी नूर मदनी, डॉ रमेश प्रसाद यादव, दीपक पराशर, लक्ष्मी यादव, नंदू कुमार मेहता, मनोज कुमार, दीपक कुमार सिंह, नवीन अड़गड़िया, विनोद मंगरैता, मो इकबाल हुसैन, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, बलराम यादव, कुशो मालाकार, राम चंद्र पासवान, राजीव सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.