सूबे में महागंठबंधन की लहर: लालू

छातापुर : भाजपा कोई पार्टी नहीं है, वह आरएसएस का मुखौटा है. यह वही आरएसएस है, जिसके खानदान के लोगों ने बापू की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके लिए देशवासी आज भी शर्मिंदा हैं. सूबे में महागंठबंधन की लहर चल रही है. सभी सीटों पर जीत पक्की है. राज्य में सरकार बनने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:18 PM

छातापुर : भाजपा कोई पार्टी नहीं है, वह आरएसएस का मुखौटा है. यह वही आरएसएस है, जिसके खानदान के लोगों ने बापू की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके लिए देशवासी आज भी शर्मिंदा हैं. सूबे में महागंठबंधन की लहर चल रही है. सभी सीटों पर जीत पक्की है.

राज्य में सरकार बनने के बाद जन आंदोलन कर दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे और पीएम मोदी को खदेड़ कर गुजरात भगा देंगे. यह बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. राजद प्रत्याशी जहूर आलम के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुएश्री यादव ने अपने चुटीले अंदाज से लोगों को खूब हंसाया और तालियां बटोरीं.

पीएम मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा प्रहार करते हुए श्री यादव ने पीएम मोदी को गुजरात का ब्रह्म पिशाच एवं श्री शाह को नरभक्षी की संज्ञा दी. कहा कि लोकसभा चुनाव में वे और नीतीश अलग-अलग चुनाव लड़े. इसका फायदा भाजपा को मिल गया. अब मिल कर लड़ रहे हैं, तो कहा जाता है कि जंगल राज पार्ट टू आ जायेगा,

जबकि जंगल राज नहीं बल्कि मंडल राज-टू आने वाला है. श्री यादव ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर पिछड़े और महादलितों का आरक्षण छीनने की साजिश चल रही है. वो कभी नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव में झूठे वादे कर गरीब- पिछड़ों को ठगा गया. काला धन वापस लाने व रोजगार देने की बात झूठी निकली. महंगाई चरम पर है. भाजपा वोट पाने के लिए तरह तरह की साजिश रच रही है. सांप्रदायिक उन्माद खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने मतदाताओं को सावधान रहने की अपील की. कहा कि बूथों पर भी भाजपा समर्थित कर्मियों द्वारा साजिश की जा सकती है. इसका डट कर मुकाबला करना होगा. उन्होंने राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल कर प्रत्याशी जहूर आलम को विजयी बनाने का आह्वान किया.

राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता एवं सुशील कुमार मंडल के संचालन में हुई सभा को पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोइत, दिलेश्वर कामैत, कुंभ नारायण सरदार, योगेंद्र नारायण सरदार, डॉ रंजीत कुमार मिश्र, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, मो इसराइल राइन, चिंता नंद मंडल, फेक नारायण मंडल, शाह जमाल, रहमतुल्लाह अंसारी, शमशेर आलम, कृष्णा नंद भिंडवार, भूपेंद्र यादव, देव नारायण खेड़वार, मौसम खेड़वार, मिन्न तुल्लाह खान, डॉ देव चंद्र यादव, डॉ हासिम, रमेश यादव आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version