वश्विास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया

सिमराही : जिस कोसी ने बीते कई वर्षों से लाखों लोगों के जीवन को नरक में तब्दील कर दिया था, आज वही कोसी लोगों के लिए न केवल वरदान साबित हो रही है, बल्कि बालू के ढेर पर बसा इलाका अब स्वर्ग में तब्दील हो गया है. यह बातें निर्मली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:18 PM

सिमराही : जिस कोसी ने बीते कई वर्षों से लाखों लोगों के जीवन को नरक में तब्दील कर दिया था, आज वही कोसी लोगों के लिए न केवल वरदान साबित हो रही है, बल्कि बालू के ढेर पर बसा इलाका अब स्वर्ग में तब्दील हो गया है. यह बातें निर्मली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने रविवार को कहीं.

श्री यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बेला मझारी में बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाओं की बात कौन कहे स्थिति यह थी कि लोग अपनी बेटी की शादी कोसी के गांवों में करने से परहेज करते थे.आज परिस्थितियां काफी बदली हैं. विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलखिलाते बच्चों को देख कर मन को शांति पहुंचती है. चहुंओर बिछे सड़कों के जाल से आवागमन सुलभ हुआ है.

आपने विश्वास कर पांच वर्ष सेवा का मौका दिया. आपके विश्वास पर खरा उतरने का मैंने हर संभव प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि आपका विश्वास आज प्यार में तब्दील हो गया है.उन्होंने लोगों से तीर छाप पर बटन दबा कर एक बार फिर सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की.बैठक में सत्येदव मेहता, देव नारायण मंडल, जय कृष्ण कुमार, कमल प्रसाद यादव, बिंदी सादा, भीम मंडल, राधे मंडल, संपत लाल यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version