पुल नहीं तो वोट भी नहीं
वीरपुर : नहीं हो सका एक अदद पुल का निर्माण सांसद से लेकर विधायक तक देते रहे आश्वासनझूठे वादों का पुलिंदा लेकर जनप्रतिनिधियों बनेलीपट्टी पहुंचने का दौर जारी है, पर हम लोगों का निर्णय है, पुल नहीं, तो वोट नहीं. यह कहना है बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 07 के ग्रामीणों का. ग्रामीणों ने बताया कि […]
वीरपुर : नहीं हो सका एक अदद पुल का निर्माण सांसद से लेकर विधायक तक देते रहे आश्वासनझूठे वादों का पुलिंदा लेकर जनप्रतिनिधियों बनेलीपट्टी पहुंचने का दौर जारी है, पर हम लोगों का निर्णय है, पुल नहीं, तो वोट नहीं. यह कहना है बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 07 के ग्रामीणों का.
ग्रामीणों ने बताया कि सांसद, विधायक आज तक आश्वासन देते रहे, लेकिन आज तक एक पुल का निर्माण नहीं हुआ. चुनाव के समय वोट लेने के लिए कहते रहे आप मुझे जितायें, मैं बोछहा नदी पर पुल का निश्चित रूप से निर्माण करवा दूंगा. यह सुनते-सुनते हम लोगों के कान पक गये हैं.
मालूम हो कि बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बेनेलीपट्टी पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 7 के ग्रामीण आक्रोशित हैं. अब तो ऐसी स्थिति है कि लोग अपने बेटा-बेटियों की शादी भी इस गांव में करना पसंद नहीं करते. स्थानीय मनोज यादव, किशुन बिराजी, योगेंद्र मंग्रैत, अर्जुन सुनरैत, डोमी मेहता, जागेश्वर यादव, डीलर लक्ष्मण प्रसाद मेहता, उमेश यादव आदि ने कहा कि हर चुनाव में जनप्रतिनिधि पुल बनवाने का वादा किये, पर पुल का निर्माण नहीं हुआ.
यहां के लोगों को हर साल बरसात में पैदल ही नदी को पार करना पड़ता है. इधर, अापदा विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल का निर्माण बोछहा नदी पर कराया गया है, जिसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है. पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले स्कूल जाने के क्रम में एक बच्चा चचरी से गिर कर डूब रहा था. गांव वालों की मदद से किसी तरह उसे बचा लिया गया.
इतना ही नहीं बरसात में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बड़ा जोखिम भरा काम हो जाता है. डीलर मनोज यादव, जय कृष्ण भुस्कुलिया, मुशाय भुस्कुलिया, संतोष यादव ने कहा कि अब हम लोग प्रतिनिधियों के झूठे वादे और आश्वासन से उब चुके हैं और अब ग्रामीणों के पास एक मात्र यही रास्ता है वोट का बहिष्कार करना.