ठगी गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

ठगी गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार गिरोह के पास से नकली साेना भी बरामद सिमराही/ राघोपुर : रेल यात्रियों को नकली सोना दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में सुपौल व अररिया जिले के लोग शामिल हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

ठगी गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार गिरोह के पास से नकली साेना भी बरामद

सिमराही/ राघोपुर : रेल यात्रियों को नकली सोना दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में सुपौल व अररिया जिले के लोग शामिल हैं, जिनके पास से नकली सोना बरामद किया गया है.

रविवार की रात आरपीएफ थाने को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग राघोपुर स्टेशन पर जमा हो कर लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के बाद स्टेशन पर पदस्थापित कांस्टेबुल मनोज कुमार साह एवं राजेश कुमार द्वारा गिरोह के सदस्यों को कब्जे में लेकर पूछताछ की गयी एवं उनकी सघन तलाशी की गयी.

तलाशी के दौरान आरपीएफ जवानों ने सोने जैसा चमकीला 10 गुल्ली बरामद किया. इसके बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. कांस्टेबुल मनोज कुमार साह ने बताया कि सहरसा-राघोपुर एवं सहरसा-मधेपुरा रेलखंड में इस गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हैं. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस गिरोह में शामिल लोग रेल यात्रियों को प्रति गुल्ली 08 से 10 हजार रुपये तक में बेचते हैं. पीतल की इस गुल्ली की कीमत नेपाल में मात्र 80 रुपये है.

गिरफ्तार आरोपियों में जदिया के वीरेंद्र पासवान,अररिया जिले के फारबिसगंज टेरही निवासी दयानंद पासवान, दिलीप पासवान, ढ़ोलबज्जा निवासी हरेन पासवान, अबुल खान, जोगानंद पासवान, इलियास उर्फ असरफ, पोठिया निवासी नरेश पासवान एवं नरपतगंज निवासी हरिलाल पासवान हैं. गिरफ्तार आरोपियों को राघोपुर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है.

Next Article

Exit mobile version