चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी त्रिवेणीगंज. 05 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के एकमात्र सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री उपलब्ध करा कर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. त्रिवेणीगंज : विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी त्रिवेणीगंज. 05 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के एकमात्र सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री उपलब्ध करा कर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है.

त्रिवेणीगंज : विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 58 हजार 471 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 35 हजार 26 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 23 हजार 440 है. इसके लिए 239 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

इनमें 92 मतदान केंद्रों को क्रिटीकल चिह्नित किया गया है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 62 ऑब्जर्वर एवं 20 वीडियो कैमरामैन की तैनाती की गयी है. वहीं 17 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. आरओ ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version