भागलपुर से शाम चार बजे तक की प्रमुख खबरें (बुधवार)
भागलपुर से शाम चार बजे तक की प्रमुख खबरें (बुधवार)सुपौल- शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता कर शाहरूख खान के इन्टॉलरेंस वाले बयान का दिया जवाब- बोले, शुक्र मनाएं शाहरुख खान कि मोदी के राज में उन्हें देश में नाम बदल कर नहीं रहना पड़ रहा- कांग्रेस के राज में दिलीप कुमार, मधुबाला, नरगिस आदि अभिनेता-अभिनेत्रियों […]
भागलपुर से शाम चार बजे तक की प्रमुख खबरें (बुधवार)सुपौल- शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता कर शाहरूख खान के इन्टॉलरेंस वाले बयान का दिया जवाब- बोले, शुक्र मनाएं शाहरुख खान कि मोदी के राज में उन्हें देश में नाम बदल कर नहीं रहना पड़ रहा- कांग्रेस के राज में दिलीप कुमार, मधुबाला, नरगिस आदि अभिनेता-अभिनेत्रियों को नाम बदल कर रहना पड़ा थापूर्णिया- रानीपतरा में ट्रक ने दो लोगों को कुचला, मौत- मतदान की तैयारी को लेकर रिपोर्टमधेपुरा- शरद यादव करेंगे 4़ 30 बजे प्रेस वार्ता- सिंहेश्वर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज- किशाेरी का अपहरण, यूपी में को ले जाकर किशोरी को बेचने का आरोप, प्राथमिकी