प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान आज

छातापुर :विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी 135 बूथों पर मतदान कर्मियों को पुलिस बलों के साथ बुधवार को ही रवाना कर दिया गया. एआरओ सह बीडीओ मो परवेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:13 PM

छातापुर :विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी 135 बूथों पर मतदान कर्मियों को पुलिस बलों के साथ बुधवार को ही रवाना कर दिया गया.

एआरओ सह बीडीओ मो परवेज आलम एवं सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 135 बूथों के अला 11 सहायक मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री बल की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर 43 क्रिटिकल बूथों मे 29 बूथों को भेद्य के रूप में चिह्नित किया गया है.

प्रखंड में तैनात कुल 11 जोनल पदाधिकारियों को इवीएम उपलब्ध करा दिया गया है, जो किसी भी मतदान केंद्र पर इवीएम के खराब हो जाने कि सूचना मिलते ही उपलब्ध करायेंगे, ताकि मतदान कार्य बाधित न हो सके.

प्रखंड कार्यालय में भी सुरक्षित इवीएम उपलब्ध रहेगा. मध्य विद्यालय छातापुर एवं मध्य विद्यालय बलुआ बाजार को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान कर्मी सुबह छह बजे से ही केंद्र पर तैनात हो जायेंगे और इवीएम को जांच कर एजेंट द्वारा मॉक पोल कराया जायेगा.

एजेंट के बूथ पर विलंब से पहुंचने की स्थिति में मतदान कर्मी ही मॉक पोल कर उसे डिलिट कर देंगे. सात बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा, जो अपराह्न पांच बजे तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version