265 बूथ पर दो लाख 69475 मतदाता डालेंगे वोट
265 बूथ पर दो लाख 69475 मतदाता डालेंगे वोट निर्मली : पांचवें व अंतिम चरण में गुरुवार को होने वाले निर्मली विधान सभा क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निर्मली विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भय मुक्त माहौल […]
265 बूथ पर दो लाख 69475 मतदाता डालेंगे वोट
निर्मली : पांचवें व अंतिम चरण में गुरुवार को होने वाले निर्मली विधान सभा क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निर्मली विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भय मुक्त माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करेंगे. जिसे लेकर सभी बूथों पर पुलिस पदाधिकारी व अर्ध सैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है.
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस चुनावी महापर्व में निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें. उन्होंने कहा कि इस विधान सभा में कुल 265 बूथ बनाये गये हैं.
बताया कि विधान सभा के क्षेत्राधीन तीनों प्रखंडों में एक-एक मॉडल बूथ बनाये गए हैं. जिसमें निर्मली में उच्च विद्यालय निर्मली, सरायगढ़ भपटियाही में मध्य विद्यालय भपटियाही व राघोपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर शामिल है. इस मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 69 हजार 475 मतदाता है.
जिसमें से एक लाख 29 हजार 789 पुरुष व एक लाख 29 हजार 685 महिला मतदाता शामिल हैं. कहा कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र को कुल 26 सेक्टरों में विभक्त किया गया है. भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने को लेकर 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट , जोनल मजिस्ट्रेट तथा 73 पेट्रोलियम मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कहा कि विधानसभा क्षेत्र से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.