43- सुपौल विधान सभा क्षेत्र
सुपौल : विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत गुरुवार को सुपौल विधान सभा क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में मतदान की समाप्ति तक कुल 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों […]
सुपौल : विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत गुरुवार को सुपौल विधान सभा क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में मतदान की समाप्ति तक कुल 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी प्रारंभ हो गयी थी.
कतारबद्ध होकर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर वोटरों में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त था. शुरुआती दौर में मतदान केंद्रों पर वोटरों की काफी भीड़ रही. हालांकि दिन के दस बजे से दो बजे के बीच यह रफ्तार थोड़ी कम हुई. पुन: अंतिम पहर में मतदान के दर में वृद्धि देखी गयी.
जानकारी अनुसार मरौना प्रखंड के घोघड़रिया पंचायत स्थित बूथ संख्या 81 पर लक्षमीनिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली आदि समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. शांतिपूर्ण व भय मुक्त मतदान को लेकर सभी बूथों पर पारा मिलिट्री के जवानों तैनाती की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु टुडू,
एसपी किम सहित प्रेक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया. गौरतलब है कि क्षेत्र में कुल मतदाता दो लाख 62 हजार 030 है, जिसके लिए दो 247 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी थी. कुल नौ प्रत्याशी यहां अपना भाग्य आजमा रहे हैं.जज्बा – 1निराला नगर, बड़ी दुर्गा स्थान स्थित मतदान केंद्र संख्या 117 पर सुबह करीब दस बजे वार्ड नंबर 14 निवासी 105 वर्षीया महिला जया देवी ने मतदान किया.
शरीर से असमर्थ हो चुकी महिला की नाती रमण ने बूथ तक पहुंचाने में उनकी सहायता की. बुजुर्ग जया देवी ने कहा कि वोट डालना सबसे बड़ा अधिकार है. इसका उपयोग हरेक मतदाता को निश्चित रूप से करना चाहिए.जज्बा- 2चकला निर्मली के टीसी उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 113 पर पहुंचे नि:शक्त युवा मतदाता मेहर कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डाल कर मेहर काफी उत्साहित था.
कहा कि अब मैं भी बड़ा हो चुका हूं. जुनूनवार्ड नंबर 18 स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 122 पर पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा शम्स परवेज का उत्साह देखने लायक था. कहा कि मुझे वोट डालना भी नहीं आता. वो अंदर कर्मी से पूछ लूंगा. परवेज ने समाज व देश के विकास में युवाओं की भागीदारी को अहम बताया.मध्य विद्यालय कर्णपुर पूरब भाग स्थित बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र पर कर्णपुर निवासी कृष्ण बल्लभ झा ने पहला वोट डाला.
वोट डालने बूथ पर पहुंचे शाहनवाज हुसैन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कोसी कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 125 पर सुबह करीब 08.30 बजे पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान श्री हुसैन सामान्य मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हुए और अपनी बारी आने के बाद मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के उपरांत श्री हुसैन ने कहा कि उन्होंने बिहार में परिवर्तन और विकास के लिए मतदान किया है.
कहा कि सुपौल बिहार का काफी पिछड़ा जिला है. इसकी तरक्की भी निहायत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के बाद भाजपा को बिहार में दो तिहाई बहुमत हासिल हो जायेगा. राज्य में एनडीए की सरकार बननी तय है.एक वोट अपने लिएबिहार सरकार के काबीना मंत्री सह जदयू के प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को वार्ड नंबर चार के मध्य विद्यालय गौरवगढ़ स्थित मतदान केंद्र संख्या 108 पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. श्री यादव ने कतार में लग कर सामान्य वोटर की तरह वोट डाला. मतदान के बाद बिहार के चुनावी नतीजे के संबंध में पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि जनता जनार्दन का निर्णय सर्वोपरि है. विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी.भाजपा प्रत्याशी ने लिया
जायजाभाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना ने मतदान के दौरान जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि पूरे राज्य की जनता सूबे में बदलाव चाहती है. मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो उनकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं रखूंगा.
झलकियांजिला मुख्यालय अंतर्गत सुपौल प्लस टू विद्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 107 को मॉडल मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया था. लिहाजा इस बूथ की विशेष रूप से सजावट की गयी थी. महिला मतदाता के साथ आये बच्चों के लिए बूथ पर लगे रंग-बिरंगे बैलून उनके आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. बूथ पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया था.
इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया करायी गयी थी. हालांकि पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी.दूसरी ओर उच्च विद्यालय सुखपुर उत्तर भाग में बनाये गये मॉडल मतदान केंद्र पर सामान्य मतदान केंद्र जैसी व्यवस्था दिख रही थी. इस केंद्र पर न तो साजो सज्जा कराया गया था और न ही कोई और सुविधा मतदाताओं को मुहैया कराया गया था.विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 180 व 209 पर इवीएम में हुई
तकनीकी खराबी का सामना मतदाताओं को करना पड़ा. प्राथमिक विद्यालय सुखपुर बालक पर बनाये गये केंद्र संख्या 180 पर आधा घंटा देरी से मतदान का कार्य प्रारंभ कराया गया, जबकि मध्य विद्यालय सिमरा स्थित बनाये गये केंद्र संख्या 209 पर सुबह के 09.08 बजे मतदान का कार्य प्रारंभ कराया जा सका.- मतदान कार्य में हुई विलंब के कारण बूथ पर लगी मतदाताओं की भीड़- अधिकांश मॉडल मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था का अभाव