छिनतई की घटनाओं से यात्री परेशान

निर्मली : निर्मली-सकरी रेल खंड पर आये दिन संध्या कालीन पैसेंजर ट्रेनों में उचक्कों द्वारा लूट व छीनतई की घटना आम हो गयी है. पर, रेल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. बीते बुधवार को निर्मली से मिथिला दीप जा रही एक महिला यात्री से घात लगाये बदमाशों ने बेलही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

निर्मली : निर्मली-सकरी रेल खंड पर आये दिन संध्या कालीन पैसेंजर ट्रेनों में उचक्कों द्वारा लूट व छीनतई की घटना आम हो गयी है. पर, रेल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. बीते बुधवार को निर्मली से मिथिला दीप जा रही एक महिला यात्री से घात लगाये बदमाशों ने बेलही व परसा के बीच जबरन कान का स्वर्णाभूषण छीन लिया और चलते बने.

पीड़ित यात्री द्वारा विरोध करने पर उचक्कों ने लोगों कोे धमकाते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी. यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण आये दिन छिनतई की घटना घटित हो रही है. इस रेल खंड पर संध्या के समय परिचालन होने वाले अधिकांश ट्रेनों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है और न ही रेल पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके कारण बदमाश बेखौफ होकर छीनाझपटी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.

महिला व उनके परिजनों के द्वारा घटना की शिकायत घोघरडीहा स्टेशन अधीक्षक को दी गयी. लेकिन महिला व उनके परिजनों को इसके लिये दरभंगा रेल थाना जाने की सलाह मिली. वहीं स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना मिली है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version