सदस्य बनाये जाने पर खुशी जतायी
सदस्य बनाये जाने पर खुशी जतायी त्रिवेणीगंज. जिले के बसहा निवासी पूर्व विधायक दीनबंधु यादव व जनार्दन प्रसाद चौधरी को अखिल भारतीय संतमत महासभा का सदस्य के रूप में चयन किया गया है. श्री चौधरी ने बताया कि सदस्यों से देश विदेश में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन व आश्रम की व्यवस्था को लेकर राय ली […]
सदस्य बनाये जाने पर खुशी जतायी त्रिवेणीगंज. जिले के बसहा निवासी पूर्व विधायक दीनबंधु यादव व जनार्दन प्रसाद चौधरी को अखिल भारतीय संतमत महासभा का सदस्य के रूप में चयन किया गया है. श्री चौधरी ने बताया कि सदस्यों से देश विदेश में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन व आश्रम की व्यवस्था को लेकर राय ली जाती है. श्री यादव व श्री चौधरी को सदस्य बनाये जाने पर जिला संतमत के रघुनंदन यादव, फेकन यादव, कपलेश्वरी साह, बैद्यनाथ साह, राधेश्याम केजरीवाल, सत्य नारायण साह सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है.