19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीते विधान सभा व लोक सभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक पड़े वोट

सुपौल : विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को हुए मतदान में जिले के मतदाताओं ने रिकार्ड भागीदारी की है, जो मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. मतदाताओं ने इस बार बीते विधानसभा चुनाव 2010 एवं 2014 के लोकसभा चुनाव का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. गत विधानसभा चुनाव में 60.13 […]

सुपौल : विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को हुए मतदान में जिले के मतदाताओं ने रिकार्ड भागीदारी की है, जो मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. मतदाताओं ने इस बार बीते विधानसभा चुनाव 2010 एवं 2014 के लोकसभा चुनाव का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया.

गत विधानसभा चुनाव में 60.13 एवं लोकसभा चुनाव में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार प्राप्त अंतिम आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 61.37 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक जागरूकता छातापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने दिखायी. यहां कुल 65.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सबसे कम 57.27 प्रतिशत मतदान सुपौल विधानसभा क्षेत्र में हुआ.

पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 61.48, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 60.38 एवं निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 62.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.आठ लाख से अधिक वोटरों ने डाले वोटजिले के कुल 13 लाख 11518 मतदाताओं में से 08 लाख 07 हजार 296 मतदाताओं ने इस बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 67 हजार 281, पिपरा में 01 लाख 60184, सुपौल में 01 लाख 50958, त्रिवेणीगंज में 01 लाख 56058 एवं छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 72 हजार 815 मतदाता शामिल हैं.

महिलाओं वोटरों ने मारी बाजीजिले में कुल पुरुष मतदाता छह लाख 85457 की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या तकरीबन साठ हजार कम कुल छह लाख 26हजार 042 है. गर्व की बात है कि संख्या कम रहने के बावजूद इस बार महिला मतदाताओं ने मतदान करने में पुरुष वोटरों को काफी पीछे छोड़ दिया. जिले में जहां पुरुष मतदाताओं ने कुल तीन लाख 68 हजार 017 वोट डाले. वहीं महिला मतदाताओं ने चार लाख 09 हजार 281 वोट डाल कर नारी सशक्तिकरण की जबरदस्त मिसाल पेश की.

तुलनात्मक रूप से उन्होंने कुल करीब 70 हजार से अधिक वोट डाले. इनमें सबसे अधिक छातापुर में 91 हजार 969 महिलाओं ने वोट किया. छातापुर दूसरे एवं पिपरा तीसरे नंबर पर रहा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान कम दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें