चुनाव के बाद अब दीवाली की तैयारी में जुटे लोग

चुनाव के बाद अब दीवाली की तैयारी में जुटे लोग फोटो -15कैप्सन- पटाखे से सजी दुकानप्रतिनिधि, सुपौल चुनाव समाप्त होते ही जिले के लोग अब दीवाली पर्व की तैयारी में जुट गये हैं.घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ -सफाई की जा रही है.वहीं घर, दुकान व संस्थानों का रंग-रोगन भी किया जा रहा है.दीवाली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:45 PM

चुनाव के बाद अब दीवाली की तैयारी में जुटे लोग फोटो -15कैप्सन- पटाखे से सजी दुकानप्रतिनिधि, सुपौल चुनाव समाप्त होते ही जिले के लोग अब दीवाली पर्व की तैयारी में जुट गये हैं.घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ -सफाई की जा रही है.वहीं घर, दुकान व संस्थानों का रंग-रोगन भी किया जा रहा है.दीवाली को लेकर बाजार में पूजन सामग्री के अलावा पटाखों की दुकानें सज चुकी है.इन दुकानों में सजे तरह-तरह के क्रेकर, फुलझड़ी के साथ ही पटाखे व आतिशबाजी के आइटम ग्राहकों को लुभा रहे हैं.महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर व अन्य स्थानों पर दर्जनों की संख्या में सजी पटाखे की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है.इनमें विशेष कर किशोर व युवा वय के खरीदार शामिल हैं.लेटेस्ट व आधुनिक पटाखों की खोजबीन की जा रही है.ताकि रोशनी के पर्व दीपावली को और भी ज्यादा रोशन किया जा सके.दीवाली को लेकर मिट्टी के दिये व ढ़िबरी की बिक्री भी प्रारंभ हो गयी है.यह दिगर बात है कि आधुनिकी करण के दौर में तथाकथित मॉडर्न लोग अब इन पारंपरिक मिट्टी के दीपों की बजाय बिजली से जलने वाले इलेक्ट्रॉनिक लाइट व लड़ी को ज्यादा तरजीह देते हैं.यही वजह है कि बाजार में भारत में निर्मित लडि़यों के अलावा चाइनिज लाइटों व लडि़यों की भरमार देखी जा रही है.सस्ते होने के कारण ग्राहक चाइनिज लडि़यों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं.चुनाव के कारण कीमतों में हुई वृद्धि पूर्व के वर्षों की तुलना में इस बार पटाखों के कीमत में काफी उछाल देखी जा रही है.लोहिया नगर स्थित विक्रेता ललन प्रसाद केसरी व स्टेशन चौक के संतोष कुमार बताते हैं कि चुनाव के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा.ट्रांसपोर्ट का कार्य बाधित होने की वजह से अपेक्षित मात्रा में माल बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाया. यही कारण है कि किल्लत की वजह से इनके दाम आसमान छू रहे हैं. दो-दो बार मनेगी दीवालीगौरतलब है कि इस वर्ष 11 नवंबर को दीवाली से पूर्व 08 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं.इस दौरान पटाखों के विशेष खपत की उम्मीद है.एक अनुमान के मुताबिक चुनाव को लेकर इस बार जिले में करीब 10 लाख रुपये के पटाखों की अधिक खपत होने की उम्मीद जतायी जा रही है.नतीजतन दुकानदारों ने भी डिमांड बढ़ने की उम्मीद से अधिक माल मंगाने का प्रयास किया है.लोगों की मानें तो इस बार दो-दो बार दीवाली मनेगी.

Next Article

Exit mobile version