पिकप वैन की ठोकर से बालक घायल
पिकप वैन की ठोकर से बालक घायल सरायगढ़. एसएच 76 पथ पर शनिवार को सुपौल से भपटियाही की ओर आ रहे पिकप वैन ने एक बालक को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल बालक जीतू कुमार को परिजनों ने पीएचसी में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बालक को रेफर कर […]
पिकप वैन की ठोकर से बालक घायल सरायगढ़. एसएच 76 पथ पर शनिवार को सुपौल से भपटियाही की ओर आ रहे पिकप वैन ने एक बालक को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल बालक जीतू कुमार को परिजनों ने पीएचसी में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बालक को रेफर कर दिया. सरायगढ़ पंचायत के परमेश्वर सुतिहार का पुत्र एसएच 76 को पार कर रहा था. इस क्रम में सुपौल से भपटियाही को आ रहे पिकप वैन ने बालक को ठोकर मार दिया. वहीं चालक वाहन लेकर फरार हो गया.