मतगणना कर्मियों को कराया दायत्वि का बोध
मतगणना कर्मियों को कराया दायित्व का बोध मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादित करने का निर्देश फोटो- 16कैप्सन – कर्मियों को प्रशिक्षण देते अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौल जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया. इससे […]
मतगणना कर्मियों को कराया दायित्व का बोध मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादित करने का निर्देश फोटो- 16कैप्सन – कर्मियों को प्रशिक्षण देते अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौल जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम रामचंद्रु डू एवं पुलिस अधीक्षक किम ने टीसीपी भवन में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. मतगणना पूर्व किये गये इस ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक जानकारी व निर्देश दिया गया. डीएम श्री डू ने निर्वाचन कार्य को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादित करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में लगे पंडाल में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उन्हें कार्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गयी तथा संशय की स्थिति में दोबारा पूछे गये सवालों का जवाब देकर उन्हें नियमानुकूल कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें मतगणना के प्रारंभ से लेकर समापन तक उनके कार्य व दायित्वों की जानकारी दी. कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व संशय उत्पन्न होने पर वे तत्काल निर्वाची पदाधिकारी से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य का संपादन करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कार्य के लिए बिंदु वार व स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है. इसका अनुपालन आवश्यक है. कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता धर्मेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास, रमण कुमार वर्मा सहित दर्जनों मतगणना कर्मी मौजूद थे.