चुनावी नतीजे को लेकर जारी अटकल बाजियों का दौर
चुनावी नतीजे को लेकर जारी अटकल बाजियों का दौर प्रतिनिधि, सुपौल विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर शनिवार को भी जिले में अटकल बाजियों का दौर जारी रहा. शहर के चौक चौराहों व चाय- पान की दुकानों से लेकर गांव के चौपालों तक इसी बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा. जीत हार को […]
चुनावी नतीजे को लेकर जारी अटकल बाजियों का दौर प्रतिनिधि, सुपौल विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर शनिवार को भी जिले में अटकल बाजियों का दौर जारी रहा. शहर के चौक चौराहों व चाय- पान की दुकानों से लेकर गांव के चौपालों तक इसी बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा. जीत हार को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. सभी की अपनी दलीलें व तर्क हैं. कोई कह रहा कि जिले के पांच में से दो या तीन सीट एनडीए के पक्ष में जायेगी, तो दूसरे का दावा है कि पांच की पांचों सीटों पर महागंठबंधन जीतेगा. दरअसल ऐसे बहसों में विभिन्न दल के कार्यकर्ता व समर्थक अपने पक्ष में चुनावी नतीजे के भविष्यवाणी में जुटे हुए हैं. मजे की बात है कि इस चुनावी चर्चे के बीच आम लोगों द्वारा भी राजनीति के धुरंधरों की भांति जातीय समीकरण को बड़ी होशियारी से परोसा जा रहा है. माय समीकरण की मजबूती, अति पिछड़ों की लामबंदी के साथ ही सवर्ण, दलित व वैश्य आदि के वोट का जोड़- घटाव भी किया जा रहा है. तर्क व दलीलें इतनी दमदार कि सामने वाला अवाक रह जाता है. लोहिया नगर के ज्योति टी स्टॉल के बेंच पर भी शनिवार की शाम नतीजे को लेकर बहस चल रही थी. किसी ने कहा कि इस बार चुनाव में कोसी तटबंध के भीतर मरौना प्रखंड में भी भाजपा ने महा गंठबंधन के परंपरागत वोट में सेंधमारी की है. कभी दूसरा बोल उठता है कि भ्रम में न रहें, वहां एनडीए को वोट नहीं मिलने जा रहा. बाजार क्षेत्र से लेकर पंच महला की भी चर्चा होती है. एनडीए के पक्षकार इस क्षेत्र में भाजपा को भारी समर्थन मिलने की उम्मीद जताते हुए जीत का दावा करते हैं, जबकि महा गंठबंधन के कार्यकर्ता माय समीकरण के अलावा सभी जाति व वर्ण में वोट पाने का दावा करते अपनी जीत सुनिश्चित बताते हैं. बहरहाल जोड़- घटाव, तर्क- वितर्क व हार जीत का यह खेल रविवार की सुबह तक जारी रहने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि मतगणना का परिणाम रविवार को दिन के करीब दस – ग्यारह बजे से आना प्रारंभ हो जायेगा. सही मायनों में तभी यह तय होगा कि जनता जनार्दन ने किसे अपना सिरमौर चुना है और राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है.