मतगणना में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

मतगणना में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम फोटो-01,02,03,04,कैप्सन- बाहरी बैरियर व मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार पर चेकिंग करते पुलिस बल, गश्ती करती पुलिस अधीक्षक व वज्र वाहन. प्रतिनिधि सुपौल मतगणना को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय सहित मतगणना केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

मतगणना में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम फोटो-01,02,03,04,कैप्सन- बाहरी बैरियर व मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार पर चेकिंग करते पुलिस बल, गश्ती करती पुलिस अधीक्षक व वज्र वाहन. प्रतिनिधि सुपौल मतगणना को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय सहित मतगणना केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर में जिले के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र का मतगणना का कार्य होना तय था. जिसके लिए प्रशासन द्वारा अलग से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा के बीच मतगणना की तैयारी प्रशासन द्वारा की गयी थी. मतगणना कक्ष की तरफ जाने वाले सभी रास्ते को प्रशासन द्वारा पूरी तरह सील कर दिया गया था. डिग्री महाविद्यालय चौक व आई टी आई कॉलेज के की तरफ से प्रशासन द्वारा बैरियर लगाये गये थे. जहां से प्रशासनिक अधिकारी को छोड़ कर किसी भी व्यक्ति को वाहन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. प्रत्याशी व एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश से पूर्व दो जगह जांच घेरे से गुजरना पड़ता था. अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था. यहां तब की प्रशासनिक अधिकारी को भी मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. मतगणना से पूर्व शनिवार को मतगणना कर्मी के प्रशिक्षण के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि आर ओ तक मोबाइल लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते है. बाहरी बैरियर पार करने के बाद मतगणना कक्ष में प्रवेश द्वार पर प्रशासन द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. मतगणना केंद्र के चारों ओर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान को तैनात किया गया था. सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की शाम से ही प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में धारा 144 लगा दी गयी थी. जिसकी सूचना आम लोगों को विधिवत ध्वनि विस्तारक यंत्र से दे दिया गया था. सुरक्षा के इंतजाम का मोनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक किम गश्ती कर देख रही थी. साथ ही वज्र वाहन के पुलिस का जत्था चारों तरफ घूमता नजर आया. कुल मिला कर मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version