जातीयता के जहर की वजह से हुई हार : मुन्ना

जातीयता के जहर की वजह से हुई हार : मुन्ना फोटो – किशोर कुमार प्रतिनिधि, सुपौलसुपौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना ने चुनाव में मिली पराजय के बाद कहा कि जनता के निर्णय को उन्होंने शिरोधार्य किया है.हार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:48 PM

जातीयता के जहर की वजह से हुई हार : मुन्ना फोटो – किशोर कुमार प्रतिनिधि, सुपौलसुपौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना ने चुनाव में मिली पराजय के बाद कहा कि जनता के निर्णय को उन्होंने शिरोधार्य किया है.हार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश ने समाज में जातीयता का जो जहर बोया, उसे वे तोड़ने में असफल रहे. श्री मुन्ना ने कहा कि हार के बावजूद भविष्य में वे सुपौल के जनता की सेवा में सतत जुटे रहेंगे और एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने प्यार व समर्थन देने के लिए सुपौल की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version