13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज की आधा दर्जन छात्रा एक साथ बीमार

पॉलटेक्निक कॉलेज की 6 छात्रा एक साथ बीमार

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन बाजार स्थित राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज की करीब आधा दर्जन छात्रा एक साथ बीमार हो गई. जिसे सोमवार की रात्रि इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. हालांकि छात्राओं के बीमार होने की वजह पर कॉलेज प्रबंधन चुप्पी साधे दिखे. कॉलेज के कुछ कर्मियों ने बताया कि आगामी 23 अक्तूबर को कॉलेज परिसर में खेलकूद का आयोजन होना है. जिसे लेकर बच्चे लगातार मेहनत कर रहे हैं, इसी कारण बच्चे बीमार हो गए. वहीं कुछ कर्मियों ने बताया कि एक दो छात्रा को वायरल फीवर था और कुछ छात्राओं का आज उपवास था, इसी वजह से छात्राएं बीमार हो गई. बताया कि सोमवार की रात्रि जैसे ही कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली. तत्काल ही सभी छात्राओं को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. हालांकि एक साथ आधे दर्जन से अधिक बच्चों का बीमार होना लोगों को भी अचंभे में डाल रहा था. इलाज के दौरान ही कुछ छात्राओं को अस्पताल परिसर में ही उल्टियां होना शुरू हो गया. जबकि उक्त बच्चे में से अधिकांश बोलने की भी हालत में नहीं थे. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तत्काल सभी छात्राओं का उपचार शुरू कर दिया. बीमार छात्राओं में 16 वर्षीया विद्या कुमारी, सोनम कुमारी, 17 वर्षीया चंदा कुमारी, साक्षी सिंह, मुस्कान कुमारी, 18 वर्षीया आंचल कुमारी, राजरानी भारती एवं 19 वर्षीया मेघा कुमारी शामिल है. इस संबंध में जब बीमार छात्राओं से बातचीत किया गया तो कुछ छात्राओं ने बताया कि कुछ छात्रा पहले से बीमार थी, उसी को देखकर अन्य छात्राएं भी बीमार हो गई. वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर संजीव द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं का कहना है कि खाना खाने के बाद उल्टी, चक्कर और सिरदर्द का लक्षण आ रहा था. उन्होंने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है, सभी खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें