20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तीन साल में पाये गये कैंसर के 60 मरीज

बताया कि जिले भर के सभी प्रखंडों में लोगों को कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा

– 59 हजार 225 लोगों का किया गया स्क्रीनिंग – सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल. विश्व कैंसर दिवस के अवसर सदर अस्पताल स्थित ओपीडी परिसर में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी देते गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी ने बताया कि हर वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना है. कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के साथ मिल कर 04 से 10 फरवरी तक जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. बताया कि जिले भर के सभी प्रखंडों में लोगों को कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर का होता है नि:शुल्क इलाज कहा कि मुख्य रूप से तीन तरह के कैंसर जिले में पायी गयी है. महिलाओं में अधिकतर स्तन कैंसर पायी जाती है. वहीं पुरुष में तंबाकू की आदत कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है. उन्होंने बताया कि कैंसर लाइलाज नहीं है. समय पर पहचान और उपचार से जान बच सकती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. वहीं विभाग के द्वारा जहां अस्पतालों में नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में 60 कैंसर मरीजों की हुई पुष्टि डीटीओ डॉ राहुल वत्स एवं डॉ अलका कुमारी ने बताया कि जिले में कैंसर जांच के लिए 59 हजार 225 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. जिसमें 32 हजार 430 सीबीई (महिला स्तन) जांच, 5000 वीआईए (बच्चेदानी) की जांच की गयी. जिसमें से संदिग्ध मरीजों की संख्या 448 पाये गये. इनमें मुंह के 313, स्तन के 90, बच्चेदानी के 35 एवं अन्य 10 प्रकार के मरीज शामिल हैं. वहीं अत्यधिक संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 99 पाया गया. जिसमें से मुंह के 54, स्तन के 25, बच्चेदानी के 15 एवं अन्य 05 प्रकार के मरीज शामिल हैं. बताया कि जिले में कुल 60 कैंसर पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से मुंह के 33, स्तन के 08, बच्चेदानी के 04 एवं अन्य प्रकार के 15 कैंसर मरीज शामिल हैं. दो से अधिक संतान वाली महिलाओं को करानी चाहिये बच्चेदानी की जांच कहा कि सदर अस्पताल में बायोप्सी एवं बच्चेदानी की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाती है. ऐसी महिलाएं जिनको दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें बच्चेदानी का जांच अवश्य करा लेनी चाहिये. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव आनंद, आंचल रानी, अर्चना कुमारी, मो साहिद अंसारी, संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें